Uttarakhand Cloudburst: Chamoli में आधी रात फटा बादल, Tharali बना मलबे का मैदान, हर तरफ चीखें, तबाही
एबीपी लाइव | 23 Aug 2025 05:16 PM (IST)
आधी रात अचानक आसमान फटा… और कुछ ही मिनटों में पूरा गांव चीखों और मलबे में दब गया। थराली में बादल फटने की ये घटना किसी खौफनाक मंज़र से कम नहीं लगी। घरों में सो रहे लोग बाहर भागे, गाड़ियां, मकान, दुकानें सब मलबे में दब गए और अंधेरे में बस पानी की गरज और लोगों की चीखें सुनाई देती रहीं नमस्कार मेरा नाम है Khushi Saxena और आप देख रहें हैं abplive