BMC Election Result: Eknath Shinde ने कर दिया खेल, Mumbai का Mayor अब Shivsena का ? |ABPLIVE
BMC के नतीजे आ गए हैं... और ये नतीजे ऐसे हैं कि दोस्तों के बीच लड़ाई लगवा देंगे... BMC के नतीजों ने बीजेपी और शिवसेना के बीच एक बार फिर सियासी अखाड़ा सजा दिया है... वही पुरानी कहानी… वही नया ट्विस्ट... कुछ वैसा ही माहौल जैसा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद दिखा था... अब खबर ये है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना BMC के मेयर पद पर दावा ठोंकने की तैयारी में है... और हथियार वही पुराना, आज़माया हुआ... ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला...मतलब साफ है, ढाई साल मेयर बीजेपी का, ढाई साल मेयर शिंदे सेना का... अब सवाल ये कि, शिंदे की इस डिमांड का असली मतलब क्या है? दरअसल, शुरुआती रुझानों में मुकाबला बीजेपी और ठाकरे ब्रदर्स के बीच कांटे का था... दोपहर होते-होते महायुति को बढ़त दिखने लगी... बीजेपी दफ्तरों में जश्न शुरू हो गया... लेकिन, फाइनल नतीजे आते-आते खुशी का रंग थोड़ा फीका पड़ गया...