BLA ने लिया खौफनाक बदला, Pak सेना पर IED हमला, 10 सैनिक ढेर | बलूचिस्तान से आया खौफनाक वीडियो
आयुष कुमार | 27 Apr 2025 05:08 PM (IST)
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ़ उसे डर सता रहा है कि भारत कहीं हाल ही में हुए पहलगाम हमले का बदला न ले ले, और दूसरी ओर बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी यानी BLA उसे चैन से बैठने नहीं दे रही. बलूचिस्तान से आई ताज़ा खबर ने पाकिस्तान की नींदें उड़ा दी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, BLA ने क्वेटा के पास मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमला किया है. इस हमले में 10 सैनिकों के मारे जाने और 3 के घायल होने की खबर है. इस वीडियो में हम BLA द्वारा पाकिस्तानी सेना पर किए गए इस हमले के बारे में बात करेंगे.