6-0 का इशारा, गन सेलिब्रेशन... एशिया कप को पाक ने बनाया 'controversies' कप | ABPLIVE
एबीपी लाइव | 29 Sep 2025 04:38 PM (IST)
बिना ट्रॉफी लिए जश्न मनाया और फोटो भी खिंचवाई… टीम इंडिया के व्यंग्यात्मक ह्यूमर के आगे सब फेल हैं। नमस्कार, मेरा नाम है श्वेता शर्मा और आज हम बात करेंगे टीम इंडिया के ह्यूमर, स्किल और टैलेंट की… भारत के सितारे सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन व एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रमुख मोहसिन नक़वी का मज़ाक उड़ाया, जब वे ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से bhaag nikle।