ABP-Nielsen Bihar Survey: मिथिलांचल रीजन की सभी 9 सीटों पर होगी NDA की जीत, बेगुसराय हारेंगे कन्हैया
ABP News Bureau | 02 Apr 2019 08:21 PM (IST)
बिहार के मिथिलांचल रीजन की बात करें तो यहां सभी 9 की 9 सीटों पर NDA का कब्जा होता दिखाई दे रहा है. सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और उजियारपुर सीटों पर एनडीए के जीत हासिल करने की उम्मीद है. बेगुसराय से लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार हारेंगे, यहां से बीजेपी के गिरिराज सिंह को जीत मिलेगी.