इमरजेंसी की रात: 25 जून, 1975.. भारत में आपातकाल लगने की कहानी
ABP News Bureau | 13 Jan 2022 01:11 AM (IST)
भारत के गौरवशाली इतिहास में 25 जून, 1975 एक ऐसी तारीख है जिसे सिर्फ काले दिन के रुप में ही कई दशकों से याद किया जा रहा है और आने वाली न जाने कितनी पीढ़ियां इसे इसी रुप में याद करती रहेंगी. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा अपनी ही पार्टी कांग्रेस के माथे पर भी ऐसा काला दाग लगा दिया जिसे आज तक मिटाया नहीं जा सका.