ABP मुहिम: डेढ़ साल के मासूम दिव्यांश की तलाश जारी, नाले में गिरने के बाद से है लापता
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 10:51 AM (IST)
मंबई के गोरेगांव इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. लगातार हो रही बारिश से मंबई के नाले पूरी तरह भरे हुए हैं. ऐसे ही एक खुले नाले में गोरेगांव के आंबेडकर चौक इलाके में रहने वाला मासूम दिव्यांश बह गया. मासूम दिव्यांश की उम्र महज डेढ़ साल है. दिव्यांश रास्ते पर खेलने के लिए अपनी मां का हाथ छोड़कर निकला और नाले में गिर गया. उसकी मां तुरंत उसे खोजते हुए आई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. खोज शुरू हुई तो सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वो नाले में गिर गया है.