AAP नेता अलका लांबा का दिल्ली के सीएम पर बड़ा आरोप, कहा- विधायकों को टुच्चा, गधा कहते हैं केजरीवाल
ABP News Bureau | 16 Mar 2019 09:06 PM (IST)
आम आदमी पार्टी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, अब विधायक अलका लांबा पार्टी छोड़ने जा रही है, अरविंद केजरीवाल पर उनसे और दूसरे विधायकों पर अलका ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. अलका ने कहा, केजरीवाल अपने विधायकों को गधा औऱ टुच्चा कहते हैं. उन्होंने एक बार मुझे भी कहा था कि क्या बक रही हो. बता दें कि अलका लांबा ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के भारत रत्न को लेकर पार्टी से अलग अपनी राय रखी थी जिसकी वजह से पार्टी में काफी घमासान मचा था.