आज का सिंह राशिफल: गुस्सा ना करें, नुकसान होगा | 18 फरवरी 2019 राशिफल | गुरुजी
ABP News Bureau | 18 Feb 2019 08:09 AM (IST)
आज (18 फरवरी, सोमवार) के राशिफल में जानें किससे रहें सावधान? क्या ना करें आज? किसका दान करें? किस बात का रखना है ख्याल? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है? सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य के लिहाज से दिन कमजोर है. गुस्सा ना करें, नुकसान होगा. भाग्यपक्ष ठीक है, चिंता ना करें. ठंडी चीजों का सेवन ना करें. ऊं हं हनुमते नम: का जप करें.