कश्मीर पर किस हद तक जाने की बात कर रहे हैं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 26 Aug 2019 07:40 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस के बियारिट्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. यह मुलाकात इस मायने में काफी अहम है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले कुछ दिनों में दो बार कश्मीर को लेकर बयान दिया. ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप के लिए तैयार हैं. यानि भारत के रुख से अलग डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर में तीसरा पक्ष बनने की कोशिश में थे. लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की मौजूदगी में दो-टूक कहा कि भारत-पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप जी 7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बियारिट्ज में हैं.