कश्मीर में जवानों की तैनाती पर घाटी से संसद तक संग्राम, देखिए ये रिपोर्ट
shubhamsc | 02 Aug 2019 06:11 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती पर राज्य में हलचल है. हालांकि तैनाती पर सरकार कह रही है कि कश्मीर के हालात को देखते हुए, ट्रेनिंग और रोटेशन समेत अन्य कारणों से तैनाती की जाती है. जानकार मानते हैं कि अतिरिक्त बलों की तैनाती के पीछे कुछ ठोस कारण हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक फिदायीन हमले की आशंका के चलते जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जा रही है. पहले कश्मीर में 100 कंपनियों की तैनाती का फैसला, अब 250 अतिरिक्त कंपनियों को कश्मीर में तैनात किया जा रहा है.