एग्जिट पोल के नतीजों के बाद 22 विपक्षी दलों ने 'सुर में सुर' मिलाया ? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 21 May 2019 10:24 PM (IST)
22 विपक्षी पार्टियों के नेता आज चुनाव आयोग से मिले. कांग्रेस ने ये आरोप लगाया कि बटन किसी का भी दबाया गया वोट बीजेपी को ही गया. विपक्ष के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर कहा कि पहले VV-PAT की गिनती हो, बाद में EVM से वोट गिने जायें. क्योंकि बाद में VV-PAT से गिनती का कोई मतलब नही रहेगा. इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मांग की गई थी कि सौ प्रतिशत EVM और VV-PAT पर्चियों का मिलान हो.