संस्कृति मेले में हुए इस अश्लील डांस पर खूब उड़े नोट, चुपचाप देखती रही पुलिस
देखना ये होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में कब तक और क्या कार्रवाई करते हैं.
सीओ बुलंदशहर जगदीश सिंह का कहना है कि विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जिन्होंने पैसे उड़ाए. हालांकि उन्होंने अश्लील डांस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ हो. करीब एक महीने तक लगने वाले इस मेले में हर रोज, हर शो में यही होता है. ऐसा भी नहीं है कि इस बात की जानकारी पुलिस और प्रशासन को ना हो. सभी को सब कुछ पता होता है. सालों से ऐसा ही हो रहा है लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहते हैं.
बुलंदशहर के जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में पुलिस और प्रशासन की आखों के सामने अश्लीलता हो रही है लेकिन दोनों ही मूकदर्शक बने इसे देख रहे हैं. प्रदर्शनी में होने वाले नाटक और वैरायटी शो आदि में केवल लड़कियों के डांस होते हैं जिन पर युवकों द्वारा पैसा उड़ाया जाता है.
इन दिनों जिले में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि एक नाचती हुई लड़की पर पैसा उड़ाया जा रहा है. इस पैसे को वो लोग उठा रहे हैं जो इस तरह के वैरायटी शो कराते हैं.