यूपी: मस्ती से नाच रहे थे पुलिसवाले, वीडियो वायरल होने पर हुई बड़ी कार्रवाई
यूपी के ओरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस के जवान नाचते दिखाई दे रहे हैं.
गाड़ी का दरवाजा खोल कर डांस की मस्ती में पुलिसवाले झूमते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच कोई इन नाचते हुए पुलिसवालों का वीडियो बना रहा है.
अब यही वीडियो वायरल हो गया है. एसपी ने वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी है.
दरअसल पुलिस की इस गाड़ी के ड्राइवर की बहन को बेटा हुआ था जिसका जश्न यहां मनाया जा रहा था.
सिपाही ने अपने साथियों को पार्टी दी थी और उसके बाद यो लोग डांस कर रहे थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया था और पुलिसवालों की पहचान भी कर ली गई थी.
यूट्यूब पर ऐसे वीडियो काफी संख्या में मौजूद हैं और लाखों लोग उन्हें देख भी चुके हैं
फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी. जिले भर में इस वीडियो की चर्चा हो रही है औऱ लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
यूपी पुलिस के डांस का ये कोई पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें पुलिसवाले डांस करते दिखाई दे रहे हैं.