देखिए बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के तुरंत बाद की तस्वीरें
बागपत: जिला जेल की तन्हाई बैरक में यूपी के कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या हो गई है. वो यहां कुख्यात सुनील राठी और विक्की सुनहेड़ा के साथ बंद था. उसे झांसी जेल से पेशी के लिए बागपत लाया गया था. आज उसकी पेशी होनी थी लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.
जौनपुर के कसेरूपूरेदयाल गांव का रहने वाले मुन्ना बजरंगी का नेटवर्क मुंबई, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद मुन्ना बजरंगी अपराध की दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बन गया था.
बीएसपी के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के मामले में बागपत कोर्ट में मुन्ना की पेशी होनी थी. मुन्ना बजरंगी की पत्नी पहले ही उसकी हत्या की आशंका जता चुकी थी. इससे पहले झांसी जेल में भी मुन्ना पर हमला हुआ था.
सुनील राठी उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराध जगत का बड़ा नाम है. अपने पिता की हत्या के बाद उसने चार हत्याएं की थीं. उसकी मां पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर छपरौली विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
आरोप है कि सुनील राठी ने मुन्ना की हत्या की है. सुनील पहले रुड़की जेल में बंद था और वहां उसने अपनी जान का खतरा बताया था. उसने कोर्ट से बागपत जेल शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद उसे बागपत जेल शिफ्ट कर दिया गया था.