अखिलेश की सभा के दौरान पेड़ की डाल टूटने से महिला समेत तीन घायल, नहीं थमा भाषण
वे उसके बाद भी 25 मिनट तक भाषण देते रहे. रैली खत्म होने के बाद वे हैलीकॉप्टर में बैठकर गोरखपुर सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज की सभा के लिए रवाना हो गए.
उस डाल पर भी 10 से 15 लोग चढ़े हुए थे. पुराना पेड़ होने के कारण उसकी डाल बीच से सूखी हुई थी. जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. डाल टूटने से उसके नीचे खड़े दो युवक और एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ अन्य लोगों को छुटपुट चोटें भी आईं हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में उनकी सभा के दौरान पेड़ की डाल टूटने से महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अखिलेश के भाषण के दौरान सभा स्थल पर लोग पेड़ पर चढ़कर भाषण सुन रहे थे.
सभा स्थल पर अव्यवस्था इस कदर थी कि पेड़ के साथ उन्हें सुनने आए लोग कुर्सी पर बैठने की जगह उसके ऊपर तक खड़े थे. अखिलेश के भाषण के शुरू होने के दो मिनट के भीतर ही उनके सामने हादसा हो गया. लेकिन, इसके बावजूद उनका भाषण नहीं रुका.
तीनों गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. हैरानी की बात ये है कि अखिलेश यादव के भाषण के समय उनके सामने ही पेड़ की डाल टूटी. लेकिन, उनका भाषण खत्म नहीं हुआ.
गोरखपुर के पिपराइच ब्लाक के जीतपुर बालापार में शनिवार को मध्याह्न 12 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा होनी थी. 12 बजकर पांच मिनट पर अखिलेश का हेलीकाप्टर लैण्ड किया. उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.
भीड़ के बीच इतना उत्साह था कि लोग कुर्सियों के साथ पेड़ की डाल पर चढ़कर उनके भाषण को सुनने लगे. दो मिनट के भाषण के दौरान अखिलेश भाजपा पर निशाना साध ही रहे थे कि उसी दौरान मंच के ठीक सामने दाहिनी ओर आम के पेड़ की बड़ी डाल टूट गई.