गर्मी ने किया बुरा हाल, सड़कें खाली, घरों से निकलने में भी डर रहे हैं लोग
इलाहाबाद में मानसून बाइस जून के आसपास दस्तक देता है. ऐसे में यहां के लोग अब बेसब्री से प्री मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. गर्मी के इस मौसम में भी प्रशासन ने प्याऊ व रैन बसेरों का कोई इंतजाम नहीं किया है. इससे बाहर निकलने वालों की दिक्कत और बढ़ गई है.
सड़कों पर सूरज का कर्फ्यू लग जाता है. वैसे मौसम के जानकारों का कहना है कि इलाहाबाद के लोगो को इस रिकार्डतोड़ गर्मी से फिलहाल निजात नहीं मिलेगी और आने वाले दिनों में तापमान और भी बढ़ेगा.
बेहाल कर देने वाली इस गर्मी के चलते दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. ज़्यादातर लोग घरों में ही कैद रहते हैं. बेहद ज़रूरी होने पर जो लोग घर से बाहर निकलते हैं, वह भी पूरे एहतियात के साथ.
तमाम लोग सड़कों पर चलते- चलते गश खाकर जमीन पर गिर जा रहे हैं. आसमान से बरस रही आग के चलते सैकड़ों की तादात में लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
पिछले आठ दिनों में यह सातवां मौका है, जब इलाहाबाद के तापमान ने छियालीस डिग्री का आंकड़ा पार किया है. रिकार्डतोड़ तापमान और उमस भरी गर्मी ने इलाहाबाद के जन - जीवन को पूरी तरह बेहाल कर दिया है.
इलाहाबाद में गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अब भी आसमान से आग बरस रही है तो साथ ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. पिछले चौबीस घंटों में इलाहाबाद का तापमान एक बार फिर से छियालीस डिग्री का आंकड़ा पार कर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान उनतीस डिग्री से ज़्यादा रिकार्ड किया गया.