प्रियंका गांधी ने झांसी और जालौन में किया रोड शो, सैयद पदम पद शाह की मजार पर चादर चढ़ाई
चादर चढ़ाने के उपरांत प्रियंका गांधी रोड शो के लिए खुली कार में सवार हो गई और कार्यकर्ताओं की लंबे काफिले के साथ रोड शो के लिए निकल पड़ीं. रोड शो का काफिला माहिल तालाब होते हुए मुस्लिम बहुल क्षेत्र बजरिया पहुंचकर दोबारा आंबेडकर चौरा पहुंचा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरूवार को झांसी की सड़कों पर रोड शो किया. मानिक चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ प्रियंका का रोड शो लगभग दो घंटे चला और कानपुर रोड स्थित ऐवट चौक पर संपन्न हुआ. जगह-जगह कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उनका स्वागत किया.
कई जगह प्रियंका का काफिला कार्यकर्ताओं के उत्साह के कारण रोकना भी पड़ा. उत्साही कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे. प्रियंका जगह-जगह पर छोटे बच्चों को कई बार गोद में लेकर दुलारती हुई नजर आयीं.
बाद में जालौन के गरौठा भोगनीपुर में प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बृजलाल खाबरी के पक्ष में लगभग तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो शुरू करने के पूर्व प्रियंका आंबेडकर चौराहे पर पहुंचीं, जहां पर आंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर नजदीक में स्थित सैयद पदम पद शाह की मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाई.
रोड शो समाप्त करने के बाद प्रियंका वापस चली गईं. इस बीच ना तो उन्होंने नेताओं से कोई बात की और ना ही प्रेस से कोई बात की.