प्रयागराज: लगातार हो रही बारिश से तालाब बना पुलिस स्टेशन, भरा ढाई फिट तक पानी
इस दौरान पूरे थाने में हड़कंप मचा रहा. थाने के साथ ही बारिश की वजह से शहर में तमाम दूसरी प्रमुख जगहों पर भी जलभराव हुआ. कई सड़कें व रास्ते बारिश से हुए जलभराव में डूबे रहे. बारिश व जलभराव से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया.
बारिश की वजह से जहां लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं, वहीं जगह जगह हुए जलभराव की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह सड़कों व गलियों में घुटने भर से ज़्यादा पानी भर जा रहा है.
जलभराव के चलते थाने में रखी कई ज़रूरी फाइलें भी खराब हो गईं. पुलिस वालों को बैठने की भी जगह नहीं बची तो उन्हें बारिश में बाहर जाना पड़ा. घंटे भर बाद नगर निगम ने पम्पिंग सेट लगवाकर पानी को बाहर निकलवाया.
थाने के गेट से लेकर अंदर तक के सभी कमरे पानी में लबालब नज़र आए. ज़बरदस्त जलभराव से पूरे थाने की व्यवस्था चरमरा गई. सिपाहियों से लेकर फरियादियों तक को घुटने भर पानी से होकर ही अंदर जाने को मजबूर होना पड़ा.
संगम नगरी प्रयागराज में पिछले दो दिनों से हुई ज़बरदस्त बारिश में शहर का जार्ज टाउन पुलिस स्टेशन डूब गया. पूरे थाने में डेढ़ से ढाई फिट तक पानी भर गया. थानेदार के कमरे से लेकर हवालात और बैरक से लेकर मुंशी के आफिस में घुटने भर से ज़्यादा पानी भरने गया.