वाराणसी में पीएम मोदी का मेगा शो: अपने नेता के लिए गर्मी में भी इंतजार कर रहे हैं लोग
एबीपी न्यूज़ | 25 Apr 2019 05:08 PM (IST)
1
नावों को काफी भव्यता के साथ सजाया गया है. बाहर से आए लोग इन नावों की तस्वीर लेते भी दिखाई दिए.
2
इन नावों में सवार होकर लोग गंगा आरती देखने जाएंगे. जिस वक्त पीएम गंगा आरती करेंगे उस वक्त लोग इन नावों पर खड़े होकर उस दृश्य को देखेंगे.
3
लंका इलाके में भगवान की वेशभूषा धारण किए ये लोग भी दिखाई दिए. जनता इनके साथ सेल्फी लेती भी दिखी.
4
काशी के अस्सी इलाके में ये छोटा सा मंच सजा है और लोग अपने सांसद के इंतजार में खड़े हैं. स्पीकर आदि भी यहां लगे हुए हैं.
5
बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी रोड शो के लिए वाराणसी में है. लोग उनके साथ सेल्फी के लिए आतुर नजर आए. उन्होंने भी लोगों को निराश नहीं किया.
6
पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता भी पहुंचे हैं. ये रोड शो बीजेपी के लिए शक्ति प्रदर्शन की तरह माना जा रहा है.