PHOTOS: काशी में फ्रूट लस्सी पीकर, मिठाई बांटकर जाह्नवी ने मनाया BIRTHDAY
मंगलवार को विश्वनाथ मंदिर के पास गलियों में घूमने निकलीं तो कचौड़ी गली की ब्लू लस्सी की दुकान पर जाना नहीं भूलीं. उन्होंने यहां फ्रूट लस्सी का लुत्फ़ उठाया.
जाह्नवी ने बनारस की मशहूर टमाटर चाट का भी मजा लिया. जाह्नवी ने इस चाट की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है.
मंगलवार दोपहर बाद जाह्नवी ने दोपहर की आरती के समय बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और बनारस की गलियों में घूमकर आनंद उठाया.
अपने जन्मदिन के अवसर पर जाह्नवी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इससे पहले मंगलवार की शाम पिता बोनी कपूर और बड़ी बहन ख़ुशी कपूर के साथ गंगा आरती देखी और गंगा पूजन भी किया.
आरती और पूजन क बाद जाह्नवी अपने जन्मदिन की ख़ुशी घाट पर रहने वाले ग़रीबों में मिठाइयां भी बांटी.
शाम में जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर और बहन ख़ुशी के साथ गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित मां गंगा की दैनिक संध्या आरती में शामिल हुईं.
इसके बाद होटल पहुंच कपूर परिवार के सदस्यों के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया गया. जाह्नवी ने तलवारनुमा चाकू से केक काटकर पिता बोनी कपूर और बहन खुशी को खिलाया.
जाह्नवी, गुंजन सक्सेना पर बनने जा रही बायोपिक की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ और बनारस के दौरे पर हैं. इस फिल्म में उनके साथ अंगद बेदी और मिर्जापुर फेम कालीन भैया पंकज त्रिपाठी भी हैं.
इस दौरान उन्होंने मां गंगा का विधिवत पूजन किया और उसके बाद बजड़े पर सवार होकर पिता और बहन के साथ गंगा आरती का लुत्फ़ उठाया.
मंगलवार की शाम अपने पिता और बहन के साथ काशी पहुंची जाह्नवी ने अलग ही अंदाज में अपना 22वां जन्मदिन मनाया.
जवां दिलों की धड़कन बन चुकी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने वाराणसी में अपना जन्मदिन मनाया.