दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, नोएडा-फरीदाबाद में दिखे पहाड़ों वाले नजारे
ओले गिरने के कारण सेक्टर 91 की सड़क का नजारा बेहद आकर्शक हो गया. लोगों ने इस मौसम का जमकर मजा लिया.
वहीं नोए़ा के अलावा फरीदाबाद में भी ओले पड़े. बूंदाबांदी के चलते एक दिन पहले के मुकाबले अधिकतम तापमान फरीदाबाद में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब आठ डिग्री नीचे गिर गया था. वहीं दोपहर बाद मौसम ने फिर से करवट ली और तेज बारिश के साथ ओले पड़े. करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान और ज्यादा ठंड महसूस की गई.
दिल्ली एनसीआर का मौसम आज सुबह से ही सुहावना बना हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की वजह से मौसम का मिजाज बेहद खुशनुमा हो गया है. अब नोएडा में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है.
नोएडा के सेक्टर 82 में बारिस के साथ ओले गिरने के बाद कई जगह इस तरह की खबरों को भी प्रचारित किया जा रहा है कि बर्फबारी हुई है. बता दें कि ऐसी खबरों को पढ़कर या कहीं देखकर बिलकुल खुश न हों. ऐसा कुछ नहीं हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात से शहर के कुछ हिस्सों में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया गया है कि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात से शहर के कुछ हिस्सों में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया गया है कि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
नोएडा के सेक्टर 82 में बारिस के साथ ओले भी गिरे हैं. बता दें कि गुरुवार को सुबह बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने दिन में ओलावृष्टि का अनुमान जताया था.