मैनपुरी की साझा रैली में बोले मुलायम सिंह यादव- हमेशा मायावती जी का सम्मान करना
मैनपुरी की रैली में मुलायम सिंह यादव और मायावती एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए. मुलायम सिंह यादव पर उम्र का असर दिखाई दिया. हालांकि उन्होंने अपने भाषण से मैनपुरी के लोगों में उत्साह भर दिया. उन्होंने कहा,मैं मायावती जी का मैनपुरी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं.
उन्होंने रैली में मौजूद भीड़ और सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, हमेशा मायावती जी का सम्मान करना.
मुलायम सिंह यादव ने अपने संक्षिप्त भाषण में गठबंधन उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. इसके बाद मायावती ने माइक संभाला और बीजेपी पर निशाना साधा. हालांकि इससे पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार जताया और 2 जून 1995 के गेस्ट हाउस कांड का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग पूछेंगे कि आप लोग एक साथ क्यों आए. हालांकि मैंने इसका जवाब गठबंधन के वक्त ही दे दिया था लेकिन एक बार फिर से मैं इस बारे में स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमें ऐसे फैसले लेने होते हैं. इस वक्त इस फैसले की जरूरत थी.
उन्होंने मुलायम सिंह यादव को पिछड़ों का एकमात्र नेता बताया और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव, पीएम मोदी की तरह फर्जी पिछड़े नहीं बल्कि जन्मजात और असली पिछड़े वर्ग से हैं.