24 साल बाद एक साथ मंच पर आए मुलायम और मायावती ने की एक-दूसरे की तारीफें, जानें क्या कहा
मुलायम सिंह यादव ने कहा,मैं आदरणीय मायावती जी का स्वागत करता हूं और हमें खुशी है कि वो आज हमारे साथ आई हैं. हम मायावती जी का सम्मान करते हैं और कार्यकर्ता भी उनका सम्मान करें यही इच्छा है. मुझे खुशी है कि वो हमारे समर्थन के लिए मैनपुरी में आई हैं.
इससे पहले मायावती ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी को फर्जी पिछड़ा बताया और मुलायम सिंह यादव को पिछड़े वर्ग का असली नेता और एकमात्र बताया. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार जताया और 2 जून 1995 के गेस्ट हाउस कांड का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग पूछेंगे कि आप लोग एक साथ क्यों आए. हालांकि मैंने इसका जवाब गठबंधन के वक्त ही दे दिया था लेकिन एक बार फिर से मैं इस बारे में स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमें ऐसे फैसले लेने होते हैं. इस वक्त इस फैसले की जरूरत थी.
इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने अपने छोटे भाषण की शुरुआत में कहा,मैं मायावती जी का मैनपुरी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं. उन्होंने रैली में मौजूद भीड़ और सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, हमेशा मायावती जी का सम्मान करना.
मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की विरासत के असली और एकमात्र हकदार अखिलेश यादव ही हैं. यहां मायावती साफ तौर पर शिवपाल सिंह यादव और उनकी पार्टी का नाम लिए बिना अपना संदेश लोगों तक पहुंचाती नजर आईं.
मायावती ने कहा कि यदि केंद्र में हमारी सरकार बनाती है तो हम बीजेपी-कांग्रेस की तरह छोटी-मोटी आर्थिक मदद नहीं करेंगे बल्कि देश के सबसे गरीब लोगों को नौकरियां दिलाने के साधन लाएंगे. पीएम मोदी ने हमारे गठबंधन को शराब बताया था लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि आप लोग बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए नशे में हैं. अब आप लोग बीजेपी को सत्ता से हटाकर ही दम लें.
अखिलेश यादव ने कहा,सपा और बसपा ने मिल कर प्रदेश की तरक्की की है. देश की सबसे बड़ी जीत मैनपुरी से नेताजी की होने जा रही है. आज कानून व्यव्सथा चौपट है. ये 100 नंबर भी बेकार हो गई है. हमारे देश के पीएम पहले चायवाला बनके आए थे, अब चौकीदार बन कर आए हैं.
मैनपुरी की संयुक्त रैली में अखिलेश यादव ने कहा,मैं मायावती जी का धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहता हूं. आपने जनता से नेताजी को जिताने की अपील की है. मैनपुरी की जनता नेताजी को ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी.
उन्होंने कहा कि मायावती जी ने हमारा मनोबल बढ़ाने का काम किया है और अब गठबंधन को कोई रोक नहीं सकता है. आपने (मायावती) सही पकड़ा कि वो लोग फर्जी पिछड़े हैं और हम जन्म से पिछड़े हैं. अब जो परिणाम आएगा वो ऐतिहासिक होगा और देश का प्रधानमंत्री बदला जाएगा.
सपा अध्यक्ष ने कहा,मायावती जी का एहसान हम कभी नहीं भूलेंगे. आज से बड़ा एतिहासिक दिन और कोई नहीं हो सकता. नेताजी ने कहा है कि हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि आप हमेशा बीएसपी और मायावती जी का सम्मान करेंगे.
उन्होंने कहा,नौजवानों का भविष्य अंधकार में है, नौकरी और रोजगार खत्म हो गया है. आने वाले समय में सरकार कौन सी बने इसका फैसला होने जा रहा है. जब नया प्रधानमंत्री बनेगा तभी हमारा भारत नया बनेगा. नोटबंदी और जीएसटी के कारण व्यापार खत्म होने के कगार पर आ गए हैं.