आंधी-तूफान ने बर्बाद की आम की 50 फीसदी फसल, किसान को भारी नुकसान
शुक्रवार शाम आई तेज आंधी से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक आम की 50 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ समेत अन्य इलाकों में भी आम की फसल को नुकसान हुआ है.
पिछले दिनों करीब तीन बार भयंकर आंधी तूफान आया जिसने उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया. तेज हवाएं चलीं, बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. आगरा, कासगंज, बरेली समेत कई अन्य जिलों में कई लोगों ने इस अंधड़ में जान भी गंवा दी.
इससे एक नुकसान ये होने वाला है कि जो आम पेड़ों पर बच गया है उसके दाम काफी महंगे हो सकते हैं. ऐसे में आम के शौकीन लोगों के लिए ये बुरी खबर है. फिलहाल कृषि और उद्यान विभाग की टीमें नुकसान का जायजा ले रही हैं और किसान को सरकार से मदद की उम्मीद है.
आपको बता दें कि यूपी के आम देश भर में मशहूर हैं. लखनऊ के मलिहाबाद के आम अगर विदेशों में प्रसिद्ध है तो पश्चिमी यूपी के आम का जलवा भी कुछ कम नहीं. पश्चिमी यूपी में आम के बाग बहुत बड़ी संख्या में हैं.
दरअसल गिरा हुए कच्चे आम को ना तो मसाला लगा कर पकाया ही जा सकता है और ना ही बाजार में इसका खरीददार मिलता है. अगर गिरा हुआ आम मीठा हो चुका होता है तो आचार बनाने वाले भी उसे खरीदने से परहेज करते हैं.
इस बार इन बागों में कच्चे आम के ढ़ेर लगे हुए हैं और किसान सिर पर हाथ रख कर बैठा है. कई बाग मालिकों, बाग ठेकेदारों के लिए जीविका का एकमात्र साधन आम की फसल ही होती है लेकिन इस बार करीब 50 फीसदी फसल खत्म हो गई है जिसका असर उनके परिवारों पर पड़ने वाला है.