कानपुर: हवन कर कांग्रेसियों ने मनाया 'लोकतंत्र बचाओ दिवस'
कानपुर महानगर कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को ख़त्म करने की रणनीति बनाई जा रही है. हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं लेकिन कहा से संविधान की रक्षा हो रही है, बल्कि यह संविधान को कुचलने का काम किया जा रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
कानपुर महानगर कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लिए हवन कर सद्बुद्धि यज्ञ किया. साथ ही लोगों से लोकतंत्र को बचाने की अपील भी की. कांग्रेस कमिटी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर विधायकों की खरीद फरोख्त किए जाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा गोआ, मेघालय, मणिपुर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ा दल होने के बाद भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया.
महानगर कांग्रेस कमिटी ने आरोप लगाया कि पूर्व में जो विधानसभा चुनाव हुए हैं जैसे गोआ ,बिहार ,मणिपुर सबसे बड़े दल होने के बाद भी हमें सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. इसी तरह से कर्नाटक में भी हमें मौका नहीं दिया गया और संविधान को ताख पर रखकर ,बीजेपी के येदुरप्पा को शपथ ग्रहण करा दिया गया.ये सब बीजेपी की साजिश है.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ता सुनील के मुताबिक हमारे हवन का उद्देश्य है कि जिस तरह से बीजेपी तानाशाही कर रही है सरकार संविधान को कुचलने का काम कर रही है वो ना करे और उसे सद्बुद्धि आए.
कानपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कर्नाटक से दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं. जहां बीजेपी पर बहुमत साबित करने का दबाव है तो वहीं कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन बहुमत साबित करने का दावा कर रही है. इन सबके बीच कांग्रेस जगह-जगह पर 'लोकतंत्र बचाओ दिवस' मना रही है इसी कड़ी में शहर में कांग्रेसियों ने हवन पूजन कर सद्बुद्धि यज्ञ किया. कांग्रेस ने बीजेपी पर लोक तंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.