लखनऊ ब्लास्ट की सीसीटीवी तस्वीरें आईं सामने, दिखा दिल दहला देने वाला मंजर
लखनऊ के काकोरी इलाके में 4 जून को एक दिल दहला देने वाला ब्लास्ट हुआ था जिसमें तीन लोगों ने अपने जान गवां दी थी और तीन लोग जख्मी हुए थे. अब इस धमाके का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ये धमाका कितना भीषण था.
धमाके से नसीर और उसकी बेटी के चीथड़े हो गए, साथ ही पड़ोस की नमकीन फैक्टरी में काम कर रहा मजदूर रामफेरन भी इस हादसे में मारा गया. धमाके से बेसमेंट, दीवारें और छत उड़ गई, शवों के टुकड़े कई मीटर दूर तक फैल गए.
धमाके के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे तो मलबे के सिवाय वहां कुछ नहीं था. जेसीबी से मलबे में शवों की तलाश की गई लेकिन बाद में शवों के टुकड़े काफी दू-दूर फैले मिले.
काकोरी इलाके के सैंथा गांव में नसीर अपने बेटी के साथ पटाखे बनाने का काम करता था. उसने काफी मात्रा में बारूद जमा कर रखा था और काफी मात्रा में पटाखे भी मकान के बेसमेंट में रखे हुए थे.
इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. विस्फोट इतना भीषण था कि लखनऊ स्थित चरक मेडिकल सेंटर तक के शीशे टूट गए. इस धमाके ने आस-पास के लोगों को दहशत से भर दिया.
धमाके की तीव्रता से भी प्रशासन के लोग हैरान थे क्योंकि बेसमेंट और छत तक उड़ गई थी साथ ही पास वाला मकान भी जमींदोज हो गया था. अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि ये धमाका किस कदर भयानक था.