एक्सप्लोरर
लखनऊ: देश में पहली बार सेना में सिपाही पद के लिए होगी महिलाओं की दौड़, युद्ध के मैदान में भी देंगी दस्तक
1/5

अभ्यर्थियों का 15 सितंबर 2019 से चिकित्सकीय परीक्षण होगा. सभी सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अक्टबर में होगी.
2/5

भारतीय सेना में सौ पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड से 4458 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के स्टेडियम में होने वाले इस भर्ती रैली के प्रथम चरण में 12 से 14 सितंबर तक अभ्यर्थियों की शारीरिक माप, शारीरिक फिटनेस एवं दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
3/5

सेना पुलिस में शामिल होने के बाद इन महिला सिपाहियों को सेना के अन्य जटिल कामों में भी लगाया जाएगा. देशभर से क़रीब ढाई लाख महिलाओं ने भर्ती के लिए आवेदन किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि सिर्फ यूपी और उत्तराखंड से एक लाख से अधिक महिला आवेदक हैं. इन महिलाओं की भर्ती आज से लखनऊ से शुरू हो रही.
4/5

भारतीय सेना ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सेना में महिला सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक सिर्फ ऑफिसर ग्रेड पर ही महिलाओं की भर्ती होती थी. लेकिन इस नई पहल के बाद सबसे पहले महिला सिपाहियों को कानून व्यवस्था का ज़िम्मा देते हुए सेना पुलिस में शामिल किया जा रहा है.
5/5

देश में पहली बार सेना में सिपाही पद के लिए महिलाओं की दौड़ आयोजित हो रही है. देश में सैन्य क्षेत्र में महिलाओं के लिए अब द्वार खुल रहे हैं. आज लखनऊ में पहली बार ऐसा होगा जब सिपाही पद के लिए महिलाओं की भर्ती होगी.
Published at : 12 Sep 2019 10:06 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL





















