तस्वीरें: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो आज, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
नामांकन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में आज रोड शो करेंगे. बीएचयू से लेकर दशाश्वमेघ घाट तक वे लोगों से मिलेंगे. रोड शो के बाद शाम में वे गंगा आरती करेंगे. पीएम के रोड शो को देखते हुए वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. शहर में बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
अगले दिन यानि शुक्रवार को नामांकन करने से पहले वे कालभैरव मंदिर जायेंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद इंतज़ाम में जुटे हुए हैं. बीजेपी नेताओं की टीम ने शहर में पहले ही डेरा डाल दिया है. गंगा मैया का आशीर्वाद, वाराणसी की जनता का प्यार और यही शक्ति देते मुझे अपार. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो का यही थीम है.
सात किलोमीटर के रोड शो का आख़िरी पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर का द्वार है. यहां भी तैयारियां हो चुकी हैं. दशाश्वमेघ घाट पर रंग रोगन का काम भी पूरा हो गया है. रोड शो के दौरान किसी पेड़ से पीएम की गाड़ी न उलझ जाए. इसके लिए टहनियां काट दी गई हैं. जिधर से पीएम का क़ाफ़िला गुज़रेगा, उन इलाक़ों में दुकानें कुछ देर के लिए बंद रखने को कहा गया है.
पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो अस्सी मोड़, मुमुक्षु भवन, आनंदमयी अस्पताल, शिवाला तिराहा, सोनारपुरा, जगमबाडी होते हुए गोदौलिया पहुँचेगा. सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे कोई सड़क के बीच में न आ पाए. शहर में हर तरफ़ मोदी स्वागतम के बोर्ड लग गए हैं. रोड शो के दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती रहेगी.
मोदी दोपहर 2.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा बीएचयू हेलीपैड पर लैंड करेंगे. वह दोपहर 3 बजे लंका पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे. रोड शो लगभग 6 बजे गदौलिया चौराहे पर खत्म पीएम करके मोदी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे.