पुलिस ने जब खोला तस्करों का बैग तो निकले दो मुंह वाले दो सांप, देखें तस्वीरें
चकेरी इन्स्पेक्टर अजय सेठ के मुताबिक दो सांप तस्कर पकडे गए हैं. इनके पास दो सांप दो मुंहा प्रजाति के पकडे गए हैं. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही सांपों को मजिस्ट्रेट के आदेश पर जंगलों में छोड़ा जायेगा.
बिहार के छपरा का रहने वाला नरेश राय बीटेक का छात्र है. यह राजस्थान से सांप लेकर बेचने के लिए आया था. नरेश राय का साथी हरिराम मौर्या ने कानपुर में मिलने के लिए कहा था. दोनों तस्कर सांप को लेकर आगरा जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. जब इनके बैग की तलाशी ली गयी तो दोमुंहा प्रजाति के दो सांप बरामद हुए.
पुलिस ने जब दोनों तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि इनका उपयोग सेक्स संबंधी दवाओं में किया जाता है. यह सांप बड़ी ही मुश्किल से जंगलों में मिलते हैं. इनकी कीमत इनके वजन के हिसाब से तय की जाती है.
आपको बता दें कि सांपों की यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है और इनको मारना प्रतिबंधित है. इन सांपों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गयी है. पकडे गए तस्करों में एक बीटेक का छात्र है. दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कानपुर पुलिस ने दो दोमुंहे सांपों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन सापों का इस्तेमाल यौन क्षमता बढ़ाने संबंधी दवाइयों में होना था. इन्हें राजस्थान से लाया गया था और आगरा ले जाया जा रहा था.