कानपुर: टीम इंडिया के फैंस ने बाबा सिद्धनाथ की भस्मारती कर मांगी जीत की दुआ
भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच किसी से छिपा नहीं है दोनों ही मुल्कों की नजरें आज के एकदिवसीय मैच पर हैं. दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में आज सबसे बड़ा मुकाबला है. भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच आज शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस दौरान फैंस ने एक, दो, तीन चार बाबा और टीम इंडिया की जय जय कार के नारे लगाए. तो वहीं रोहित शिखर करो कमाल पाकिस्तान की होगी हार भी भी लोगों ने बार-बार दोहराया. फैंस ने भारतीय तिरंगे के साथ स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, धोनी और कुलदीप यादव के पोस्टर लेकर बाबा की आरती की और टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी.
वहीं प्रशंसक बबिता ने कहा कि हमलोगों ने टीम इंडिया के लिए बाबा की आरती की है और हमें पूरी उम्मीद है कि आज फिर हम जीतेंगे. वहीं सुरेश बाबा ने कहा कि हम लोगों ने बाबा सिद्धनाथ दरबार में भारत की महाविशाल जीत के लिए अर्जी लगाई है.
मैच को लेकर भारत पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. चारो तरफ टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही है. एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाला ऐतिहासिक मैच तय करेगा कि फाइनल मैच कौन खेलेगा. इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर कानपुर के फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ के दरबार में बाबा की भस्मा आरती कर जीत की कामना की.
टीम इंडिया की पाक पर जीत को लेकर बाबा शिव के भक्तों ने बाबा सिद्धनाथ के दरबार में डमरू और झांझर बजाकर भस्म आरती की. क्रिकेट प्रशंसक प्रखर भारद्वाज ने बताया कि आज हमने टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत के लिए बाबा सिद्धनाथ के दरबार में भस्मा आरती की है, क्योंकि भस्मा आरती विरोधियों को भस्म करने के लिए की जाती है.