Holi 2019: मथुरा के बरसाना में खेली गई लठमार होली, देखें मनमोहक तस्वीरें
यह होली यहां कि पुरानी परंपरा है जिसे हर साल फाल्गुन मास की नवमीं के दिन मनाया जाता है.
शनिवार को एक बार फिर कुछ इसी प्रकार की होली होगी. उस दिन होली नन्दगांव में खेली जाएगी. नन्दगांव में होली खेलने बरसाना के हुरियारे जायेंगे और हुरियारिनें स्थानीय महिलाएं होंगी.
इस अनूठी होली को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बरसाना आए हैं. बरसाना की हुरियारिनों (लाठी चलाने वाली महिलाएं) ने होली खेलने नन्दगांव से आए हुरियारों (ढाल लेकर होली खेलने वाले पुरूष) पर लाठियां बरयायीं.
ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल बरसाना में शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध लठमार होली खेली गयी. इसमें महिलाओं ने पुरूषों पर लाठियां बरसायी और पुरूषों ने हंसते हुए ढाल से अपना बचाव किया. यहां देखें लठमार होली की तस्वीरें.
लठमार होली के मौके पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे. मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी बरसाना में मौजूद थे.
मथुरा के बरसाना की होली काफी मशहूर है. देश के कई हिस्सों से लोग यहां होली के उत्सव को देखने आते हैं. होली के दिन यहां अलग प्रकार का लोगों में उत्साह होता है.
होली के रंगों में सराबोर लड़कियां. रंग और गुलाल के इस त्योहार में युवा वर्ग के लोगों में काफी उत्साह रहता है.
इस बार होली 21 मार्च को है. रंगों के इस त्योहार में सभी लोग आपसी गिले-शिकवे को भूल कर एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं.