गोरखपुर: चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा, नो फ्लाइंग जोन में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के आस-पास के गांव की खुफिया निगरानी शुरू हो गयी है. एलआईयू भी अपने स्तर से इनपुट जुटा रही है. प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा में चार डीआईजी, 11 एसपी, 22 एएसपी, 50 सीओ, 86 इंस्पेक्टर, 616 एसआई, 2800 सिपाही, 32 महिला एसआई, 140 महिला सिपाही, 11 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक की कमान संभालने के लिए बाहर से भी पुलिस बुलाई गई है.
प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी डीआईजी रैंक के अफसरों की होगी. तो वही एसपी रैंक अफसर सेक्टर संभालेंगे. इसी बीच गुरुवार से एसपीजी सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है.
पीएम की रैली की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए खाका तैयार किया गया है . इसके लिए 5000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. रैली स्थल को 4 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है.
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री का गोरखपुर दौरा आज रविवार को है. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि जमीन से लेकर आसमान तक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पूर्वाह्न 11:45 बजे गोरखपुर के फर्टिलाइजर ग्राउंड में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में पहुंच रहे हैं.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पीएम मोदी की रैली की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जहां भी उनकी रैलियां हो रही हैं, वहां भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए ऐसे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कि आसमान में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. जब तक पीएम मोदी प्रयागराज के लिए प्रस्थान नहीं करेंगे, तब तक गोरखपुर नो फ्लाइंग जोन रहेगा.
प्रधानमंत्री यहां पर देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की सौगात देंगे. इसके बाद वे युवाओं, किसान, महिलाओं और आमजन को संबोधित कर भाजपा के 4 साल के कार्यों का खाका पेश करेंगे. इसके साथ ही वे 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.