ईद की नमाज में की गई कश्मीर में होने वाले हमलों की निंदा, कहा- ये इस्लाम के खिलाफ है
नमाज के दौरान ईदगाह व दूसरी मस्जिदों के आस- पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. ईद के मौके पर इलाहाबाद में कई जगहों पर मेले लगे हुए हैं, जहां बच्चों से लेकर औरतों तक की जबरदस्त भीड़ है. इस ख़ास मौके पर जगह- जगह सिंवईयों से लोगों का मुंह भी मीठा कराया जा रहा है.
लोगों ने नमाज अता करने के बाद गले मिलकर एक- दूसरे को खुशियों के इस त्यौहार की मुबारकबाद दी और आपस में खुशियां बांटी. हालाँकि उमस भरे मौसम की वजह से लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
ईद की नमाज़ के दौरान कश्मीर में आए दिन होने वाले हमलों की निंदा करते हुए इसे इस्लाम व इंसानियत के खिलाफ बताया गया. नमाज़ ख़त्म होने पर लोगों ने सामूहिक तौर पर मुल्क की तरक्की के साथ ही शांति और सौहार्द की कामना की गई.
ईदगाह में एक लाख से ज्यादा लोगों ने साथ नमाज पढ़ी. इस मौके पर नमाज़ियों व वहां मौजूद सुरक्षा जवानों को गुलाब के फूल उपहार में दिए गए. इन फूलों के ज़रिये जहाँ अमन - चैन कायम रहने की कामना की गई, वहीं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया.
गंगा-जमनी तहजीब के शहर इलाहाबाद में भी ईद का त्यौहार पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर इलाहाबाद में ईदगाह समेत शहर की तमाम मस्जिदों में लोगों ने नमाज़ अदा करने के बाद मुल्क में अमन चैन और आपसी भाई चारा कायम रहने की दुआएं माँगी.