योगी आदित्यनाथ के इस भक्त ने लिखी योगी चालीसा, सुबह-शाम करता है पूजा-अर्चना
ऐसा नहीं है कि सोनू हाल ही में योगी भक्त बना हो, वह 2007 से ही योगी का अनुयायी है. बहुत से लोग उससे जुड़ गए हैं और उसके साथ पूजा करते हैं और बहुत से लोग केवल उसे देखने के लिए पहुंचते हैं.
ये सभी लोग गऊ सेवा, सड़कों की सफाई समेत अन्य अभियान चलाते हैं और बाकी लोगों से भी ऐसा करने को कहते हैं. सोनू का कहना है कि वह अपना पूरा जीवन योगी आदित्यनाथ के बताए रास्ते पर ही चलना चाहता है.
रोजाना सुबह शाम करता है योगी चालीसा का पाठ
यूपी के गोंडा जिले में रहने वाले एक युवक पर सीएम योगी आदित्यनाथ की भक्ति ऐसी छाई कि उसने योगी चालीसा ही रच डाली. ये युवक सुबह शाम योगी चालीसा का पाठ करता है और सीएम योगी आदित्यनाथ की पूजा करता है.
योगी की पूजा करने वाले सोनू अकेले नहीं हैं. उनके साथ कई और लोग भी इस पूजा में शामिल होते हैं और योगी चालीसा पढ़ते हैं. ये सभी युवक समाज में बदलाव भी लाने की इच्छा रखते हैं जिसके लिए यह योगी को फॉलो करते हैं.
उमरीबेगमगंज इलाके में रहने वाला सोनू ठाकुर, योगी को भगवान मानता है. उसका कहना है कि योगी प्रदेश के लिए, देश के लिए और समाज के लिए इतना कुछ कर रहे हैं कि मैं उन्हें अपना भगवान मानता हूं.
योगी की पूजा करता सोनू