वाराणसी कैंट स्टेशन पर लोगों को स्वच्छता का संदेश देने उतरे कार्टून कैरैक्टर 'टॉम एंड जेरी'
वाराणसी: स्वच्छता मिशन में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पिछड़ने के बाद नॉर्दर्न रेलवे ने स्टेशन पर साफ-सफाई के लिए कमर कस ली है. स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अब कार्टून कैरैक्टर्स का सहारा लिया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत अब रेलवे ने स्टेशन पर 'टॉम एंड जेरी' को उतार दिया है. आपस में हमेशा नोंक-झोंक करने वाले कार्टून करैक्टर्स अब पैसेंजेर्स को सफाई का पाठ पढ़ा रहे हैं.
इन कार्टून कैरैक्टरस के साथ स्टेशन पर ढोल-नगाड़े वाले भी चल रहे हैं. ढोल-नगाड़े की आवाज दूर से ही 'टॉम एंड जेरी' के आने की खबर दे देती है.
खासतौर से इन कार्टून कैरैक्टर्स के चलते बच्चों पर काफी पॉजिटिव प्रभाव पड़ रहा है. बच्चे खुद तो गन्दगी होने नहीं दे रहे हैं, साथ ही वे अपने साथ चल रहे बड़ों को भी टोक देते हैं.
बच्चे तो बच्चे उन के साथ वहां खड़े बड़े भी इससे ख़ासा प्रभावित हैं. यही नहीं स्टेशन पर मौजूद विदेशी पर्यटकों को भी सफाई की जागरूकता के लिए टॉम एंड जेरी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
इस बारे में स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि स्वच्छता के लिए अनाउंसमेंट, पोस्टर बैनर, वाल राइटिंग तो की ही जा रही है. इसके साथ ही पैसेंजर्स से वन टू वन इंटरेक्शन के लिए इन कार्टून कैरैक्टर्स को भी इस मिशन पर लगाया गया है ताकि वे स्वच्छता के लिए जागरूक हो सकें.
इस समस्या से निपटने के लिए पिछले दिनों काफी गोपनीय तरीके से पीएमओ ने ड्रोन कैमरे से कैंट स्टेशन की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी भी करवाई है. हालांकि स्टेशन के सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील होने के चलते केवल सर्कुलेटिंग एरिया और यहां मौजूद सुविधायों की ही वीडियोग्राफी करवाई गई. वीडियोग्राफी के लिए ऐसा समय चुना गया जब स्टेशन पर लोगों की आवाजाही कम से कम हो.
बता दें कि देश भर के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र कैंट स्टेशन का नाम चौथे नंबर पर आने से रेलवे की काफी किरिकिरी हुई है. इसके चलते यहां साफ़-सफाई रेलवे के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है.
आनंद मोहन ने बताया कि इस तरह के दिलचस्प प्रयास से कई इन करैक्टर्स के आसपास एकत्रित हो जाते हैं और उन एकत्रित लोगो को स्टेशन पर साफ़-सफाई रखने का सन्देश देने में आसानी होती है.
आसपास कूड़ा या गंदगी दिख रही है तो खुद उसे साफ करके, वहां बैठे पैसेंजर्स को भी ऐसा ही करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. यही नहीं ये दोनों स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों के अंदर भी जाकर पैसेंजर्स से ट्रेनों को साफ रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
कार्टून चैनल्स और कॉमिक्स में दिखाई देने वाले 'टॉम एंड जेरी' इन दिनों कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नजर आ रहे हैं. अपनी ट्रेनों का इन्तजार कर रहे पैसेंजर्स के पास जाकर वे उनसे स्टेशन को साफ रखने की गुजारिश कर रहे हैं.