तस्वीरों में देखिए: जब योग नहीं कर पाए बीजेपी के नेता, कार्यक्रम में चलता रहा हंसी मजाक
कन्नौज में बीजेपी के पूर्व विधायक बनवारी लाल मंच के पीठ पीछे कर बैठे रहे. यहां पूरे योग कार्यक्रम के दौरान हंसी मजाक ही चलता रहा.
सांसद धर्मेंद्र कश्यप समेत बरेली के तममाम आला अधिकारी भी इस मौके पर पहुंचे. योग दिवस पर हुए कार्यक्रम में सैंकडो महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का नाम बढ़ाया है और अब भारत के प्रस्ताव पर पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है.
योग के दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार इधर-उधर देखते रहे और कुछ ही देर बाद वो बीच कार्यक्रम से चले गए. योग दिवस में प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे.
योग दिवस के मौके पर मोदी सरकार के मंत्री देश के कई शहरों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन बरेली के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार योग नहीं कर पाए.
कन्नौज के कलेक्ट्रेट परिसर में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मजाक का मंच बनकर रह गया. मंच पर मौजूद बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत योग नहीं कर पाए.