अब यहां भी होगी वाराणसी की तर्ज पर महाआरती, देखने उमड़ रहे हैं सैकडों की तादाद में लोग
इस महाआरती के लिए काशी से पुजारियों को बुलाया गया है. अब ये महाआरती रोजाना शाम में होगी. माना जा रहा है कि आस-पास के जिलों के भी लोग यहां पहुंचेंगे जिससे व्यापार भी बढ़ेगा.
स्थानीय लोगों के सहयोग से जिले के अधिकारियों ने तैयारियां की हैं. घाटों को सजाया गया है और पंडाल आदि लगाए गए हैं. पिछले करीब दो महीने से इसकी तैयारियां चल रही थीं.
आसपास के जिलों से भी लोग इस महाआरती को देखने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि स्थानीय जिलाधिकारी ने बिना बजट के इस काम को करके दिखाया है.
साउंड सिस्टम से लेकर वेदियां, और दीपक से लेकर सफाई के कामों तक कछला घाट की शोभा अब देखते ही बन रही है. डीएम दिनेश सिंह ने बताया कि इससे गंगा किनारे विकास बढ़ेगा.
बदायूं के कछला घाट पर वाराणसी जैसा नजारा उस वक्त नजर आया जब यहां भी महाआरती की गई. गंगा तट पर माहौल एकदम भक्तिमय हो गया और सैकडों लोग इस मौके के साक्षी भी बने.