टेलीप्रॉम्पटर से पढ़ कर स्थानीय भाषा बोल पाते हैं पीएम मोदी: अखिलेश यादव
लखनऊ में अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी टेलीप्रॉम्पटर से पढ़ कर ये स्थानीय भाषा बोलते हैं, अगली बार हम भी टेलीप्रॉम्पटर लगा कर पूछ लेंगे का सुतल बा का?
'मुसलमानों की पार्टी' पर जारी विवाद पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस अगर मुसलमानों की पार्टी है तो बीजेपी ही बताए कि एसपी हिन्दू बैकवर्ड पार्टी है कि नहीं. मुझे लगता है कि हम भारतवासियों की पार्टी हैं.
अखिलेश ने कहा, जब पीएम ने कहा कि वो आरक्षण के पक्ष में हैं तो हमें ख़ुशी हुई. कहीं ऐसा न हो कि एक तरफ वो आरक्षण की बातें करें और दूसरी तरफ आरक्षण के खिलाफ काम करें.
पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों के दौरान स्थानीय भाषा में लोगों से संवाद कायम करने का प्रयास करते हैं. लोगों को उनका ये अंदाज़ खासा भाता भी है. उनके इसी अंदाज पर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों पर कहा कि ये प्रचार कर रहे हैं क्योंकि इन्हें चुनाव की तारीख का पता है. मोदी जी हमें भी चुनाव की तारीख बता दें ताकि हम भी तैयारी कर सकें.