गर्मी से इंसान ही नहीं भगवान भी परेशान, हनुमान मंदिर में लगा एसी
मंदिर के पुजारी पंडित नारायण दत्त तिवारी के मुताबिक भक्तों की भावनाओं को देखते हुए यहां पर एसी की व्यवस्था की गई है. जिस प्रकार हम लोग हवा ,पानी की व्यवस्था करते हैं उसी प्रकार हनुमान जी के दरबार में भी एसी की व्यवस्था की गई है.
भक्तों का मानना है कि भगवान ठंडक में रहे ,जब भगवान सुख में रहेंगे तो हम लोग भी सुख में रहेंगे. भक्तों ने कहा मंदिर प्रशासन के इस निर्णय से हम लोग बहुत खुश हैं.
शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर की देख रेख श्री स्वतंत्र रामलीला समिति द्वारा की जाती है. किदवई नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर में रोजाना हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर में आने वाले भक्तों को जब इस बात का एहसास हुआ कि आम इंसान की तरह भगवान को भी गर्मी लगती होगी. तो इस बात को भक्तों ने मंदिर कमिटी के सामने रखा. कमिटी ने इस बात पर विचार किया और प्रतिमा के पास एयर कंडीशनर लगवाने का फैसला किया.
भक्त सतीश अग्रवाल के मुताबिक हम लोग अपने सुख-साधन की पूरी व्यवस्था अपने घर में रखते हैं तो भगवान के मंदिर में एसी क्यों नहीं होना चाहिए, उनको भी तो गर्मी लगती होगी. हम लोग मंदिर में आते हैं उनसे अपना ख्याल रखने को कहते हैं इसलिए हमें भी उनका ख्याल रखना चाहिए.
कानपुर: पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी के चपेट में है. हर कोई गर्मी से बचने के उपायों में लगा हुआ है. इसलिए इंसान ,पशु ,पक्षियों के साथ भगवान को भी गर्मी से बचाने की कवायद की जा रही है. कानपुर के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में भगवान को गर्मी से राहत देने के लिए एसी और कूलर लगवाया गया है. मंदिर प्रशासन के इस कदम से भक्तो में ख़ुशी है. प्रशासन और भक्तों का कहना है जब भगवान को लड्डू ,मिष्ठान का भोग लगाया जा सकता है तो उन्हें इस तपती गर्मी से भी निजात दिलाई जा सकती है.