एक्सप्लोरर
लखनऊ: चार बाग रेलवे स्टेशन पर लगा 'हेल्थ एटीएम', 100 रुपये में होती है 16 तरह की स्वास्थ्य जांच
इस हेल्थ एटीएम को स्टार्ट-अप कंपनी योलो ने बनाया है. जिससे बिना ब्लड सेंपल के बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग सहित 16 तरह की जांच की जा सकती है.

लखनऊ: आपने बैंक एटीएम के बारे में तो बहुत सुना होगा पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ऐसे आनोखे एटीएम लगाए गए हैं जो पैसे निकालने के लिए नहीं बल्कि हेल्थ चेकअप के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत भारतीय रेल की मदद से चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो 'हेल्थ एटीएम' लगाए गए हैं जिसमें आप 50-100 रुपये में 16 तरह के चेकअप करा सकते हैं.
यहां दो तरह के चेकअप होते हैं -पहला नौ मिनट का, जिसके लिए 100 रुपये लगते हैं और दूसरा छह मिनट का जिसके 50 रुपये लगते हैं. रिपोर्ट तुंरत आपके ईमेल या स्मार्टफोन पर आ जाएगी.
हेल्थ एटीएम को निजी, वॉक-इन-मेडिकल कियोस्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं, जिसकी मदद से आप बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटॉरी टेस्टिंग करा सकते हैं और इसके साथ ही इसमें आपातकालीन सुविधाओं के साथ एक मेडिकल अटेनडेंट भी होता है.
योलो हेल्थ एटीएम के राज्य प्रमुख अमरेश ठाकुर ने कहा, "हर रोज करीब 50-60 लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये एटीएम यात्रियों की मदद करते हैं. तेज बुखार या किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित व्यक्ति आसानी से कम समय में इस प्रक्रिया से गुजर सकता है और यह तया कर सकता है कि उन्हें अपना सफर जारी रखना चाहिए या नहीं."
योलो की योजना मुरादाबाद और बरेली में भी जल्द ही इस तरह के एटीएम लगाने की है.
हेल्थ एटीएम को निजी, वॉक-इन-मेडिकल कियोस्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं, जिसकी मदद से आप बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटॉरी टेस्टिंग करा सकते हैं और इसके साथ ही इसमें आपातकालीन सुविधाओं के साथ एक मेडिकल अटेनडेंट भी होता है.
योलो हेल्थ एटीएम के राज्य प्रमुख अमरेश ठाकुर ने कहा, "हर रोज करीब 50-60 लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये एटीएम यात्रियों की मदद करते हैं. तेज बुखार या किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित व्यक्ति आसानी से कम समय में इस प्रक्रिया से गुजर सकता है और यह तया कर सकता है कि उन्हें अपना सफर जारी रखना चाहिए या नहीं."
योलो की योजना मुरादाबाद और बरेली में भी जल्द ही इस तरह के एटीएम लगाने की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, Uttar Pradesh और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















