फर्राटे से ट्रैक्टर चलाता है ये 5 साल का बच्चा, देखने वाले रह जाते हैं हैरान
चांद बाबू ने बताया,जब मैंने पहली बार उसे ट्रैक्टर चलाते देखा तो मैं चौंक गया. मैंने उसे जम कर फटकार लगाई. हालांकि डांटना समाधान नहीं है तो मैंने उसे ड्राइविंग की बारीकी भी सिखा दीं. अब उससे चाबी छुपा कर रखनी पड़ती है.
शबदार की उम्र करीब 5 साल है और उसके पिता चांद बाबू किसान हैं. उनका कहना है कि शबदार को किसी ने ड्राइविंग नहीं सिखाई बल्कि वह खुद ही उन्हें ट्रैक्टर चलाता देख ऐसा करना सीख गया.
उसके पिता चांद बाबू का कहना है,मैं जानता हूं कि शबदार नाबालिग है, ना तो उसके पास लाइसेंस है और अगले 13 साल तक होगा भी नहीं. अगर कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी लेकिन शबदार ड्राईविंग कर लेता है यह बात भी अजूबे से कम नहीं.
बचपन से ही वह पिता के साथ जाता था और उन्हें ट्रैक्टर चलाते देखता था. देख-देख कर वह कब ट्रैक्टर चलाना सीख गया, उसके पिता को खबर भी नहीं लग पाई और जब उन्हें ये बात पता चली तो वह डर गए.
कानपुर देहात का एक बच्चा जो एलकेजी में पढ़ता है इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं. शबदार नाम का ये बच्चा बेहद कुशल ड्राइवर की तरह ट्रैक्टर चला लेता है. यही कारण है कि इसकी चर्चा शहर भर में है.