यूपी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं संजय दत्त, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, देखिए तस्वीरें
संजय दत्त को देखते ही लोग चिल्लाने लगे और खुशी का इजहार करने लगे. संजय दत्त ने भी उन्हें निराश नहीं किया और हाथ हिला कर उनका उत्साह बढ़ाया. संजय दत्त की ये फिल्म दक्षिण की फिल्म का रिमेक है.
एक निजी मेडिकल कॉलेज में फिल्म की शूटिंग की जा रही है. करीब 6 मिनट के शॉट के बाद फिल्म की यूनिट लखनऊ के लिए रवाना हो गई. इस शूटिंग के बारे में जिले के अफसरों तक को खास जानकारी नहीं थी.
किसी को इस बात की खबर नहीं थी कि संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला जैसे सितारे बाराबंकी आने वाले हैं. सफेदाबाद गादिया नाम की जगह पर फिल्म की शूटिंग चल रही है.
अभिनेता संजय दत्त इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं. वे लखनऊ से सटे बाराबंकी में अपनी आने वाली फिल्म प्रस्थानम के लिए शूटिंग कर रहे हैं. जैसे ही उनके फैन्स को ये बात पता चली बड़ी तादाद में फैन शूटिंग वाली जगह पर पहुंच गए.
वैसे तो संजय दत्त की बायोपिक भी इन दिनों बहुत चर्चा में है. हो भी क्यों ना, आखिर उनका जीवन बेहद उतार चढ़ाव से भरा रहा है.