Bank Holidays In April: अबसे कुछ दिन बाद यानी 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई ने अप्रैल के महीने में पढ़ने वाली छुट्टियों का ऐलान भी कर दिया है.  यानी अप्रैल के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. इस बात की सूचना दे दी गई है. बैंकों में हर महीने छुट्टियां होती हैं. लेकिन अप्रैल के महीने में कुछ ज्यादा ही है. कुल बात की जाए तो अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. 


बैंक बंद होने के कारण कई लोगों के काम प्रभावित हो जाते हैं. सरकारी छुट्टियां से जहां एक तरफ लोगों को सहूलियत होती है. तो वहीं बैंक बंद होने के कारण होना मुश्किल का सामना करना पड़ता है.  बैंक की इतनी छुट्टियों के दौरान अगर आप अपने बैंकिंग के काम पूरे करना चाहते हैं. तो इन तरीकों से कर सकते हैं. 


ऑनलाइन चालू होंगी सुविधाएं


नेशनल हॉलिडे के दौरान भले ही बैंक बंद हो लेकिन बैंक से जुड़ी हुई सेवाएं चालू रहती हैं. यानी कि आप बैंक जाकर भले ही अपनी बैंकिंग का लाभ न ले सके लेकिन आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं. आपका जो भी काम है आप उसे पूरा कर सकते हैं.


फिर चाहे वह पैसे ट्रांसफर करने को लेकर कोई बात हो या किसी योजना के लाभ को लेकर कोई बात हो. या किसी पॉलिसी के चक्कर में आपको बैंक जाना हो और आप नहीं जा पाए हो. इन सभी के लिए आप ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह छुट्टी के दौरान चालू रहेंगी. 


ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल


बैंक के काम करने के लिए आपको हमेशा बैंक जाने की जरूरत नहीं होती. और ऐसे में जहां इतनी छुट्टियां पड़ रही हों. तब आप बैंक जा भी नहीं पाते. ऐसे में या तो आप नेट बैंकिंग के सहारे बैंक का जो भी काम करना चाह रहे हैं उसे पूरा कर सकते हैं. 


नहीं तो फिर आप अपने बैंक की ऐप का इस्तेमाल करके अपने काम कर सकते हैंं. अगर कोई काम आपका बैंक जाकर ही होगा. तो फिर आप छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. और उसी अनुसार अपने आप को फ्री रखें. ताकि आप बैंक जाकर उसे दिन अपना काम पूरा करवा सकें.


यह भी पढ़ें: Fridge Safety Tips: फ्रिज के ब्लास्ट होने का रहता है खतरा, इन चीजों का जरूर रखें खयाल