PM Suraksha Bima Yojana: जिंदगी बड़ी ही  अनिश्चितताओं भरी होती है. किसके साथ कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. इसीलिए लोग भविष्य की प्लानिंग करके चलते हैं. कई लोग पहले ही भविष्य के लिए कई सारी बीमा स्कीमों में इनवेस्ट करके रखते हैं. जिनमें बहुत सी प्राइवेट योजनाएं होती हैं. तो वहीं बहुत सारे बैंक इस प्रकार की कई सारी योजनाएं चलाती हैं. 


तो वहीं सरकार भी लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कई योजनाएं संचालित करती है. सरकार की ऐसी ही एक बीमा योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. जो गरीबों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर लाई गई है. इस स्कीम में 20 रुपये के प्रीमियम पर दो लाख का बीमा मिल रहा है. चलिए जानते हैं इस योजना के बार में और जानकारी.   


20 रुपये में में 2 लाख का बीमा


भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. यह एक दुर्घटना बीमा योजना है. इस योजना के तहत 2 लाख तक का कवर दिया जाता है. 18 साल से लेकर 70 साल का कोई भी भारतीय नागरिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में निवेश कर सकता है. इस योजना का सालाना प्रीमियम मात्र ₹20 होता है. यह पॉलिसी हर साल रिन्यू होती रहती है. 


 इस तरह मिलता है योजना में फायदा?


भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में एक्सीडेंटल बीमा होता है. इस योजना में किसी हादसे के चलते बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. वहीं अगर बीमा धारक हादसे में अपनी दोनों आंखें गवा देता है.


तब भी उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं. इसी तरह दोनों हाथ और दोनों पैर खो देने पर भी बीमा धारक के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर मिलते हैं. वहीं हादसे में बीमा धारक एक पैर, एक हाथ या एक आंख गंवाता है तो उसे 1 लाख रुपये मिलते हैं.  


किस तरह कर सकते हैं आवेदन ?


प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन दिया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म्स पर क्लिक करना होगा. 


फिर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा और उसके बाद अपनी लैंग्वेज चुनकर फार्म में मांगी गई सारी इनफार्मेशन फिल करनी होगी. इसके साथ ही संबंधित दस्तावेज संलग्न करके फॉर्म को सबमिट करना होगा. ऑफलाइन आवेदन देने के लिए आपकों अपने बैंक जाना होगा. 


यह भी पढ़ें: Minor Passport: कैसे बनता है बच्चों का पासपोर्ट? ये डॉक्यूमेंट होते हैं जरूरी