Ujjwala 2.0 Scheme: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से देश के तमाम लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, इनमें कुछ वर्गों पर खासतौर पर फोकस किया जाता है. महिलाओं के लिए ऐसी तमाम तरह की योजनाएं सरकार चलाती हैं. ऐसी ही एक योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिया जाता है. इस योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की हर महिला उठा सकती है. इतना ही नहीं उन्हें कुल तीन सिलेंडर मुफ्त में दिए जाते हैं. 

मुफ्त में होता है आवेदनहम यहां पीएम उज्जवला योजना 2.0 की बात कर रहे हैं. इस योजना के तहत उन महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचे आती हैं. योजना में आवेदन करने का कोई भी शुल्क नहीं है और गैस कनेक्शन के लिए भी कुछ नहीं देना होता. सिर्फ महिला ही इस योजना में आवेदन कर सकती है. 

इन महिलाओं को मिलता है लाभउज्जवला योजना 2.0 की कुछ और शर्तें भी हैं, जिनमें एक ये भी है कि पहले से उस घर में कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए. यानी उसी परिवार को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है, जिसका पहला कनेक्शन हो. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं ही योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. 

कैसे कर सकते हैं आवेदन?योजना में आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, साथ ही ई-केवाईसी भी होनी चाहिए. साथ ही राशन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी. आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद उज्जवला योजना 2.0 के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको गैस वितरण कंपनी चुननी होगी. मोबाइल नंबर और तमाम तरह की जानकारी देने के बाद आपको रेफरेंस नंबर मिल जाएगा. इसके बाद कनेक्शन के लिए आपको फोन आ जाएगा. 

ये भी पढ़ें - Bharat Rice: 29 रुपए में मिलेगा 1 किलो 'भारत चावल', कहां-कहां से खरीद सकते हैं? ऑनलाइन कैसे करें ऑर्डर