EPFO Interest Amount: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने हाल ही में देश के करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए. इस वित्त वर्ष में ब्याज बढ़कर देने का ऐलान किया है. यानी इससे अब देश के 7 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों  सीधे फायदा पहुंचेगा. हर साल फाइनेंशियल ईयर के आखिर में पीएफ खाताधारकों  के अकाउंट में ब्याज क्रेडिट कर दिया जाता है. इस बार कब होगा क्रेडिट और जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं चेक. आपके अकाउंट में ब्याज आया या नहीं आया.  

Continues below advertisement

अभी लगेगा और समय

दरअसल हाल ही में ईपीएफओ की निर्णायक फैसले लेने वाली बोर्ड आफ ट्रस्टीस यानी सीबीटी ने इस साल ब्याज बढ़ाने को लेकर ऐलान किया था. जिसके लिए अब उनके फैसले पर वित्त मंत्रालय को मुहर लगानी है. इसके बाद ही नई इंटरेस्ट रेट के तहत पैसे पीएफ अकाउंट में आएंगे. गृह मंत्रालय इस पर अपनी मंजूरी देगा. उसके बाद इसे गजट में निकाला जाएगा. तब जाकर कहीं खाताधारकों के अकाउंट में यह राशि पहुंचाई जाएगी. तो यानी कह सकते हैं अभी इसमें थोड़ा और समय लग सकता है. साल 2022-23 में ब्याज की दर 8.15 फीसदी थी तो वहीं साल 2023-24 में इसे बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया गया है.  

कैसे कर सकते हैं चेक?

आपके पीएफ अकाउंट में जो कोई भी लेनदेन होता है. उसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है. लेकिन अगर आप चाहे तो आप खुद से भी अपने पीएफ अकाउंट में ब्याज के पैसे आए या नहीं इस बात की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आप उमंग एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साथ ही आप फोन से मैसेज भेज कर भी पता कर सकते हैं. तो वही आप ईपीएफओ की आधिकारिक epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर के भी लॉगिन करके अपने अकाउंट की पूरी जानकारी ले सकते हैं. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं? RC के अलावा कौन-कौन से कागज आपको चेंज करवाने होंगे?