खाते में अचानक आ जाएं अरबों रुपये तो क्या करती है बैंक, कब गिरफ्तार करती है पुलिस?
आपके बैक अकाउंट में अगर गलती से आ गए हैं अरबों रुपये. तो ऐसे में बैंक क्या एक्शन लेता है. क्या इस मामले में पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है. जानें पूरी प्रक्रिया.

ऊपरवाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. यह कहावत हाल ही में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक शख्स के साथ सच साबित हो गई. उसके खाते में एकदम से इतनी रकम आ गई जिसे गिनने में महीने लग जाएं. इस शख्स के खाते में गलती से 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये पहुंच गए जो कि कई देशों की जीडीपी के बराबर थे. इससे पहले की यह शख्स खुशी मना पाता और पैसे निकाल पाता.
बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. ऐसे कई वाकये सामने आ चुके हैं. जहां लोगों के खाते में कई करोड़ की रकम इसी तरह अचानक से ट्रांसफर हो गई है. क्या इस तरह बैंक खाते में अचानक से पैसे आ जाने पर पुलिस गिरफ्तार कर लेती है? चलिए आपको बताते हैं ऐसा होने पर क्या करता है बैंक.
अरबों रुपये खाते में आ जाए क्या करता है बैंक?
अगर किसी के खाते में अचानक अरबों रुपये ट्रांसफर हो जाएं. तो इस तरह की स्थिति में बैंक सबसे पहले उस ट्रांजेक्शन को फ्लैग करता है. यानी कि ऐसे ट्रांजैक्शन को सिस्टम संदिग्ध मानकर तुरंत जांच शुरू कर देता है. सामान्य तौर पर देखा गया है कि पर इतनी बड़ी रकम किसी टेक्निकल गलती, सिस्टम ग्लिच या गलत अकाउंट नंबर पर ट्रांसफर होने की वजह से आती है.
यह भी पढ़ें: बैन चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई तो भी घर से उठा लेगी पुलिस, जानें कितनी मिलेगी सजा?
ऐसे मामलों में बैंक उस खाते से पैसा निकालने पर तुरंत रोक लगा देता है और उस बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाता है. इसके बाद बैंक की फ्रॉड टीम या साइबर सेल उस ट्रांजेक्शन की जांच करती है कि पैसे कहां से आए और क्यों आए. अगर कोई जानबूझकर या धोखाधड़ी से पैसा निकालने की कोशिश करता है. तो पुलिस कार्रवाई हो सकती है.
पुलिस कर सकती है गिरफ्तार?
अगर किसी के खाते में गलती से अरबों रुपये आ जाते हैं. और वह व्यक्ति उन्हें खर्च करने या निकालने की कोशिश करता है. तो यह अपराध माना जाता है. ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई कर सकती है और गिरफ्तारी भी हो सकती है. इसे क्रिमिनल मिसएप्रोप्रिएशन यानी आपराधिक रूप से गलत इस्तेमाल की श्रेणी में रखा जाता है. भले ही पैसे गलती से आए हों.
यह भी पढ़ें: ग्राहकों की समस्या का जल्द होगा समाधान, होटल-रेस्टोरेंट में खराब खाने की अब QR स्कैन कर करें शिकायत
लेकिन अगर आप जानते हैं कि यह पैसे आपके नहीं हैं और फिर भी उनका इस्तेमाल करते हैं. तो यह कानूनन अपराध है. बैंक ऐसे मामलों की रिपोर्ट साइबर सेल या लोकल पुलिस को देता है. कई मामलों में लोगों को पैसे लौटाने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ा है. इसलिए गलती से आए पैसे को हाथ न लगाना ही समझदारी है.
यह भी पढ़ें: इस दिन आएगा लाडली बहनों के खाते में रक्षाबंधन का गिफ्ट, जानें कितने रुपये होंगे ट्रांसफर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























