Wedding Loan: देश में हर शादी के सीजन के दौरान लाखों शादियां होती हैं. शादी के लिए तमाम तरह की तैयारियां भी होती हैं, जिनमें लाखों रुपये का खर्चा आता है. बैंक्विट हॉल से लेकर ज्वैलरी और बाकी चीजों को मिलाकर शादी में 15 से 20 लाख तक का खर्चा होना तो आम बात है. कई लोग आसानी से ये खर्चा कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास शादी के लिए इतना पैसा नहीं होता है. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इनके लिए बैंक अब वेडिंग लोन दे रहे हैं, यानी शादी करने के लिए भी लोन की सुविधा है.
जितनी जरूरत उतना लोनस्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत तमाम दूसरे बैंक अब वेडिंग लोन वाली स्कीम लेकर आ रहे हैं. इसमें आपको डिजिटल तरीके से अप्लाई करने का विकल्प भी दिया जाता है. अपने बजट के हिसाब से आप 5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का वेडिंग लोन ले सकते हैं. बाकी लोन की तरह इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता है, वेडिंग लोन काफी जल्दी प्रोसेस किए जाते हैं. इसके लिए आपको बैंक में सैलरी स्लिप, आईटीआर और जरूरी दस्तावेज देने होंगे. खास बात ये है कि आपको किसी भी चीज को गिरवी नहीं रखना होगा.
पे लेटर स्कीम का भी विकल्पवेडिंग लोन की ही तरह कुछ फाइनेंस कंपनियां मैरी नाउ, पे लेटर वाली स्कीम भी चला रहे हैं. इसमें होटल चेन या फिर वेडिंग प्लानर कंपनी के साथ पार्टनशिप होती है, यानी पैसा सीधे होटल या फिर वेडिंग प्लानर को चला जाता है. यानी आपकी शादी निपट जाएगी और आप इसका पैसा आराम से दे सकते हैं. कुछ कंपनियां शादीशुदा जोड़ों को राहत देने के लिए 6 महीने इंटरेस्ट फ्री वाला ऑफर भी दे रहे हैं.
कितना है इंटरेस्ट रेट?अब सबसे जरूरी बात कि आखिर वेडिंग लोन में आपको इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा? वेडिंग लोने के लिए आपको 11 परसेंट से लेकर 20 परसेंट तक का इंटरेस्ट देना पड़ सकता है. कुल मिलाकर वेडिंग लोन पर्सनल लोन लेने की ही तरह है, लेकिन ये काफी जल्दी प्रोसेस हो जाता है और इसमें कुछ एक्सट्रा ऑफर्स भी दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें - क्या आप एक साथ दो जगह के वोटर हो सकते हैं? जानिए क्या इससे जुड़ा कानून