Water For Home: हर घर में पीने के पानी के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल होता है. गांव और कस्बों में जहां नदियों, कुओं और बाकी स्त्रोत के जरिए पानी घरों में आता है, वहीं शहरों में आरओ और बोतलबंद पानी का इस्तेमाल किया जाता है. शहरों में पानी की सप्लाई करने के लिए जगह-जगह पर आरओ प्लांट लगे होते हैं, जिनसे सभी के घरों तक पानी पहुंचाया जाता है. अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि पानी की बोतल यूज करना अच्छा है या फिर आरओ सिस्टम लगाना... आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं. 


कितने में मिलती है बोतल
तमाम शहरों में बिकने वाली पानी की बोतल की कीमत अलग-अलग होती है. कुछ छोटे शहरों में पानी की 20 लीटर वाली ये बोतल करीब 10 से 15 रुपये तक मिल जाती है, वहीं बड़े शहरों में इसकी कीमत 20 रुपये से 40 रुपये तक हो सकती है. अगर आप किसी अच्छी कंपनी का पानी पीते हैं तो आपको 100 रुपये प्रति बोतल तक देने पड़ सकते हैं. एक साल में आपको पानी की बोतल के लिए औसतन 5 से 7 हजार रुपये तक खर्च करने होते हैं. 


आरओ सिस्टम के फायदे
अब आरओ सिस्टम की बात करें तो मार्केट में आरओ की कीमत 8 हजार रुपये से लेकर 18 हजार रुपये तक है. एक बार लगाने के बाद हर तीसरे या चौथे महीने में आरओ की सर्विसिंग करानी होती है. इसमें कुछ महीना या साल तक तो आपको सर्विसिंग फ्री मिलती है, लेकिन इसके बाद आपको खुद सर्विस करवानी होती है. जिसका खर्च 500 से 700 रुपये तक आ सकता है. यानी साल में आपको करीब दो हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. 


अब आप समझ चुके होंगे कि आपके लिए क्या सस्ता पड़ेगा, आरओ सिस्टम लगवाने के बाद आप कितना भी पानी खर्च कर सकते हैं, साथ ही एक ही बार आपको मोटा पैसा खर्च करना होगा. वहीं बोतल का पानी खत्म होने के बाद तुरंत नई बोतल लेनी होगी. इसके साथ ही अगर आपके घर में पानी की खपत ज्यादा है तो ये आपके लिए महंगा पड़ सकता है. ऐसे में आरओ सिस्टम ही आप ले सकते हैं. कई कंपनियां सर्विस के लिए साल या दो साल का पैकेज भी देती हैं, जो आपको और सस्ता पड़ता है. 



ये भी पढ़ें - Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का किसे मिलेगा फायदा, बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा